सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Maiden Century

बीता शनिवार 7 जनवरी, 2012 मेरे जीवन का ऐतिहासिक दिन रहा। 20 ओवर के क्रिकेट मैच में मैंने एनएमएल टीम की ओर से खेलते हुए 56 बॉल में नाबाद 102 रन बनाए जबकि हमारी टीम का कुल स्‍कोर 195 रहा। अपने इस 102 रनों की नाबाद पारी में मैंने 10 चौके तथा 6 छक्‍के लगाए।

यह मेरे क्रिकेट कैरियर का पहला शतक था जिसे मैंने  अपने परमपूज्‍य पिताजी श्री श्‍याम किशोर सिंह जी के नाम समर्पित किया।

मैं कई वर्षों तक टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलता रहा। कई छोटे मोटे टूर्नामेंट में मैंने अपनी उपस्थिति दर्ज भी कराई। कई खेल मैदान मुझे आज तक याद हैं बागबेडा स्थित वायरलेस मैदान जहां कभी मैंने टेनिस बॉल के मैच में एक ही ओवर में पाँच छक्‍के और एक चौका जडा था, जुगसलाई स्थित आर.पी.पटेल हाई स्‍कूल मैदान में 12 ओवरों के मैच में बिना विकेट खोए 167 रनों का पहाड। आज भी वो सारा दृश्‍य मेंरी आंखों के सामने बना रहता है।

कुछ दिनों तक मैं लालबिल्डिंग स्थित आर्शिवाद होटल के पीछे वाले मैदान में कॉरकेट बाल से भी क्रिकेट खेला। हालांकि कोई टूर्नामेंट नहीं खेला मैं कॉरकेट बाल से।

2006 में दुर्गापूर में नौकरी ज्‍वाइन करने के बाद, अगले ही वर्ष जब दुर्गापूर की क्रिकेट टीम लखनउ जाने की तैयारी कर रही थी तब मैं सहमा-सहमा सा कुछ डरा डरा सा क्रिकेट प्रैक्टिस करने जाने लगा और वहां के अनुभाग अधिकारी श्री सुप्रकाश हलधर के प्रोत्‍साहन के परिणामस्‍वरूप मैं डयूज बॉल से क्रिकेट प्रैक्टिस करने लगा और 2007 में लखनउ दुर्गापूर की टीम का सदस्‍य बनकर गया मगर उस टूर्नामेंट में मेरा प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा। फायइन के लिए क्‍वालीफाइ नहीं कर पायी और फिर हमलोग वापस आकर दुर्गापूर में दूसरे टीमों के साथ क्रिकेट मैंच खेलने लगे। इसी दौरान हालांकि एक बार मेरे अंगूठे में हेयर क्रेक भी हो गया था। वर्ष 2008 में मैं दूर्गापूर से ट्रांसफर होकर जमशेदपुर आ गया मगर 2009 में हमारी टीम जो कि राजस्‍थान जा रही थी उसमें मैं क्रिकेट टीम का सदस्‍य नहीं बनकर बॉलीबाल टीम का सदस्‍य बनकर गया।

वर्ष 2011 में एनएमएल की टीम ने क्रिकेट प्रैक्टिस आरंभ कर दी क्‍योंकि जनवरी 2012 में इस टीम को आसाम, जोरहाट टूर्नामेंट खेलने जाना है। इसी प्रैक्टिस सत्र के रूप में कई टीमों से प्रत्‍येक शनिवार तथा रविवार को मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इसी एक मैच में बीते शनिवार 7 जनवरी, 2012 को मैंने अपनी जिंदगी का पहला शतक ठोंका और ठीक इसके अगले दिन के मैच 8 जनवरी, 2012 को भी मैंने 39 बॉल पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली है जिसमें 9 चौके शामिल हैं।

मैं ईश्‍वर से दुआ करता हॅूं कि आने वाले टूर्नामेंट में भी वो मुझपर अपना आशीष बनाए रखे।

टिप्पणियाँ

Birendra ने कहा…
bhagaan kare tum yun hi tarakki karte raho..aur tumhari se hamari hi bhalai ho...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shadab Shafi, Doctor, Tata Main Hospital, Jamshedpur

Shadab Shafi, Doctor, Tata Main Hospital, Jamshedpur की करतूत   पिछले दिनों 31 मई, 2014 को संध्या 6 बजे के करीब मैं टीएमएच में भर्ती हुआ था। मुझे उस वक्त ठंड लगकर बुखार की शिकायत थी। मैं टीएमएच के 3ए वार्ड के बेड नं. 15 में एडमिट हुआ था। मेरा बेड दो बेडों के बीच में था, मेरे बेड के बाएं साइड बेड नं. 14 पर एक लगभग 65 वर्ष का बूढा मरीज एडमिट था जिसे शायद अस्थमा की शिकायत थी।   दिनांक 1 जून, 2014 दिन रविवार की बात है उस समय संध्या के लगभग 7 बज रहे होंगे। बेड सं. 14 के बूढे मरीज की तबीयत अचानक ही खराब हो गयी, वह बहुत ही जोर जोर से खांस रहा था तथा उसकी सांस तेजी से फूल रही थी। मेरे ख्याल से उसे अस्थमा का अटैक आया था। उस वक्त मुझसे मिलने मेरे एनएमएल में मेरे साथ काम करने वाले श्री केजी साइमन भी आए हुए थे। मैं उनसे बात कर रहा था तथा बीच बीच में उस बूढे मरीज की तेज कराहती आवाज बरबस हम दोनों का ध्यान उस ओर खींच रही थी तभी श्री साइमन ने मुझसे बिना चीनी की चाय लाने की बात कही और वार्ड से बाहर की ओर निकल गऐ।   बगल के बेड संख्या् 14 पर अफरा तफरी का महौल बना हुआ था। उस वक्त उस मरीज

इश्वर, आत्मा और कुछ अनसुलझे रहस्य !

आत्मा, ना जन्म लेती है, ना ही मरती है, और ना ही उसे जलाकर नष्ट किया जा सकता है। ये वो सारी बातें हैं, जो हम गीता स्मरण के कारण जानते और मानतें हैं। हम हिन्दुस्तानी हैं, हम लिखी बातोंपर जल्द ही यकीं कर लेतें हैं और फ़िर हमारे वंशज उसी को मानते चले जातें हैं। हम हिन्दुस्तानी हैं, विश्वास करना हमारे रगों में है, किसी ने कुछ लिख दिया, किसी ने कुछ कह दिया बस हमने उसपर बिना कोई सवाल किए विश्वास कर लिया। हम रामायण से लेकर महाभारत तक तो सिर्फ़ मानकर विश्वास करते ही तो आ रहें हैं। हम शिव से लेकर रावण तक सिर्फ़ विश्वास के बल पर ही तो टिके हुए हैं। हमें हमारे माता-पिता ने बतलाया कि ब्रम्हा, बिष्णु, शिव, राम, हनुमान, गणेश, विश्वकर्मा, काली, दुर्गा आदि हमारे भाग्य विधाता हैं और हमने हिन्दुस्तानी का धर्म निभाते हुए ये मान लिए कि वे इश्वर हैं, हमारे भाग्य विधाता हैं। जब कोई विपत्ति कि बेला आई हमने उनका ध्यान करना आरम्भ कर दिया। बिना कोई सवाल किए हमने उनको इश्वर मानना आरम्भ कर दिया और फिर येही परम्परा बन स्थापित हो गई। ये ही दुहराव फिर हम भी अपने-अपने संतानों के साथ करेंगे, जो हमारे साथ किया गया। हमारे

जमशेदपुर में ट्रैफिक की समस्या

जमशेदपुर आज ट्रैफिक समस्याओं से बुरी तरस से ग्रसित है। मगर ना जाने क्यूंकिसी को इसकी परवाह नहीं है। चाहे बिस्टुपुर हो या स्टेशन एरिया या फिर साक्ची हो अथवा शहर के दुसरे इलाके हों सभी ट्रैफिक समस्यायों से बुरी तरह से ग्रसित हैं। बिष्टुपुर एरिया के मेनरोड को देखकर तो ऐसा लगता है की ये कोई मुख्यसड़क नही होकर कोई पार्किंग एरिया है। पता नहीं कैसे लोग खुले तौरपर अपने दो पहिये और चार पहिये वाहन को निर्भीक होकर मुख्य सड़क पर पार्क कर रोजमर्रा के कार्य करने में लीनहो जातें हैं। कोई देखने वाला नहीं की वाहन मुख्य सड़क पर पार्क कर दी गयी है। और तो और मुख्य सड़क पर पार्क कराकर पार्किंग टैक्स की वसूली भी की जाती है। आज की तिथि में बिष्टुपुर एरिया के मुख्य सड़क का आधा भाग तो वाहनों के ही पार्किंग से भरा परा रहता है। समूचा बिस्टुपुर एरिया देखने से ही किसी पार्किंग स्थल सा प्रतीत होता है। कोई देखने वाला नहीं, कोई एक्शन लेने वाला नही। कुछ इसी तरह के हालात साक्ची एरिया के भी हैं। जहाँ तहां खोमचे वाले, ठेले वाले, टेम्पू वाले अपने अपने मनमुताबिकजगह पर तैनात हैं। किसी को किसी की परवाह ही नहीं है। किसी को किसी का