सोमवार, 19 अक्तूबर 2009

जमशेदपुर डी एस पी आनंद कुजूर को बहुत बहुत बधाई !

टाटानगर ओवर ब्रिज के टेम्पू स्टैंड को हटाने के लिए जमशेदपुर डी एस पी आनंद कुजूर को पूरे जमशेदपुर वासियों की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई।
जहाँ तक रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर से किसी प्रकार का भरी वहां नहीं पार करने की बात डी एस पी साहब ने की है, में एक बात बताना चाहता हूँ चूँकि मैं रोजाना ही इस ओवर ब्रिज के ऊपर आना जाना करता हूँ, वहां पोस्टेड ट्राफिक पुलिस के लोग ही रोजाना दो, चार और दस रूपये लेकर सबके नज़रों के सामने ही भारी वाहनों को सुबह से लेकर शाम तक ओवर ब्रिज के इस पर से उस पर करातें रहतें हैं। वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक को सँभालने का काम कम अपने पॉकेट को भरने का काम ज्यादा करतें हैं। उन्हें ट्रैफिक कंट्रोल से कोई मतलब ही नहीं है वे तो बस अपनी नज़रों को उपरी कमाई की और लगाने में जुटे रहतें हैं।

मेरा डी एस पी आनंद कुजूर साहब से विनम्र आग्रह है की इन ट्रैफिक जवानों पर कड़ी से कड़ी करवाई करें जिनके चलते ट्रैफिक पुलिस का नाम बदनाम हो रहा है।

श्री कुजूर साहब कृपया बिस्टुपुर के मैन रोड पर भी धयान देने का कष्ट करें ये मैन रोड तो आजकल सिर्फ़ स्टैंड बनकर रह गया है, हर कोई अपनी गाड़ी मैं रोड पर बिना किसी डर के लगाये जा रहा है और तो और मैं रोड पर लगेगाड़ी पर स्टैंड चार्ज भी वसूला जा रहा है।