नया वर्ष 2012 अंतत: हिचकोले ले लेकर आ ही गया। पुराना वर्ष जाते जाते कुछ ऐसे जख्म देता गया जिसे भूलाना शायद संभव नहीं। पिछला वर्ष कुछ मायनों में उपलब्धि भ्रा रहा तो कुछ मायनों में दु:ख देने वाला। जहां एक ओर हम कार्य के प्रति समर्पित इच्छाशक्ति को जागृत रखने में कामयाब रहें तो दूसरी ओर अधिकांश लोगों के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास भी किया। वर्ष 2012 के लिए मैं अपने कार्य के लिए कृत संकल्पित हॅूं तथा आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बीते कल से भी बेहतर परिणाम मैं दूंगा।
इस नए साल के आगमन पर मैंने एक नया संकल्प लिया है और आशा करता हॅूं खुद से कि इस संकल्प का मान मैं रख पाने में सफल रह पाउंगा। वह संकल्प है पान नहीं खाने का। मैंने अपने आप से यह वादा किया है और कोशिश करूंगा कि इस वादा पर मैं अडिग रहूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें