वैज्ञानिक संस्थानों में हमेशा ही वैज्ञानिक तथा एडमिनिस्ट्रेशन में बहुत बड़ी दूरी बनी रहती है किंतु सी एम् इ आर आई दुर्गापुर में मैंने व्यक्तिगत स्तर पर ये महसूस किया है की यहाँ वो दूरी दूसरे संस्थानों की तरह इतनी गहरी नहीं थी। मेरे अपने 2.2 साल की अवधि में कई बार साइंटिस्ट और गैर - साइंटिस्ट (एडमिनिस्ट्रेशन) के बीच पनपे ऐसे अदभूत संगम को देखा और इस संगम के परिणामस्वरूप सफल हुए कई आयोजनों का मैं स्वयं गवाह भी बना। इसके कई उदहारण हैं जैसे कि : .................................Annual Sports 2006
.................................Regular and Pensioner के लिए वृहत स्तर पर आयोजित समारोह 2007
................................. Annual Sports 2007
..................................SSBMT ZONAL TOURNAMENT 2007
..................................Solar Autorickshaw Project 2007
इतना ही नहीं जो भी समारोह अथवा सेमिनार आयोजित किए जाते उनमें एडमिनिस्ट्रेशन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी। सी एम् आर आई दुर्गापुर में मैंने साइंटिस्ट और गैर साइंटिस्ट (एडमिनिस्ट्रेशन) का मिलाप देखा है। दोनों की सहभागिता प्रत्येक मामले में देखी है। चाहे सुप्रकाश हलदर हों या पी के चटर्जी, चाहें बी के कर हों या सुभाजीत बनर्जी या एम् सी मुर्मू सभी अनुभाग अधिकारियों के सम्बन्ध वैज्ञानिकों के साथ ना सिर्फ़ मधुर है बल्कि मिलकर काम करने की भावना इनमें दर्शनीय है। इसके लिए ना सिर्फ़ ये अधिकारी बधाई के पात्र हैं बल्कि इनके साथ साथ वहां के साइंटिस्ट भी बधाई के पात्र हैं जो हर कदम पर प्रशासनिक महकमे को साथ लेकर चलने का सफल प्रयास करता हैं।