-----------------------------------------------------
एसएसबीएमटी 2007 का यादगार ग्रुप फोटो
-----------------------------------------------------
बीते दिनों नई दिल्ली में आयोजित हुए एसएसबीएमटी जोनल आउटडोर क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएमईआरआई, दुर्गापुर की क्रिकेट टीम ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाइ्र कर लिया है। मेरे तरफ से पूरे क्रिकेट टीम तथा इससे जुडे प्रबंधक महोदय तथा सचिव महोदय को बहुत बहुत बधाई।
वर्तमान में एसएसबीएमटी टूर्नामेंट जिसका स्तर काफी उच्च कोटी का है ऐसे में फाइनल के लिए टीम का क्वालीफाई करना अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मुझे अच्छे से याद है कि वर्ष 2007 में जब मैं खुद इस क्रिकेट टीम को एक सदस्य बना था। कैसे उस समय प्रशासन के भर्ती अनुभाग के अनुभाग अधिकारी श्री सुप्रकाश हलदर जी ने एक अच्छी टीम बनाने के लिए क्या कुछ प्रयास किए थे। सुबह सुबह सबके घर के दरवाजे-दरवाजे जाकर उसे उठाकर क्रिकेट ग्राउंड पहुंचने के लिए प्रेरित करना। नेट पर अभ्यास के दौरान क्रिकेट से जुडी बारीकियों को समझाना। लीग मैच खेल रहे युवाओं के साथ मैच की व्यवस्था करना आदि। कार्यालयीन कार्य के साथ-साथ इस तरह के सत्र में भी युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए वास्तव में श्री हलधर जी प्रशंसा के पात्र हैं।
बात जब सीएमईआरआई क्रिकेट की हो तो मेनुफैक्चरिंग टेक्नॉलाजी समूह के श्री देबाशीष दत्ता जी को कौन भूला सकता है। उन्हें मैदान पर देखकर ऐसा लगता है कि 49 वर्ष का प्रौढ नहीं बल्कि 19 वर्ष को जोशीला नौजवाल मैदान पर आ गया है । किसी भी प्रकार के क्रिकेट प्रैक्टिस हो या फिर मैच इससे पूर्व उनके द्वारा कराए जाने वाले वार्मअप को टीम के फिटनेश के लिहाज से नकारा नहीं जा सकता। चाहे वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के पूर्व लाईनिंग करने की बात हो या फिर वार्मअप कराने की बात श्री दत्ता जी का अभूतपूर्व योगदान इसमें रहा है। वाकर्इ श्री दत्ता जी प्रशंसा के पात्र हैं।
एक और उल्लेखनीय बात यह कि रोबोटिक्स और मेकाट्रोनिक्स प्रभाग के श्री राजकुमार मंडल जी, डिजाइन तथा डेवलपमेंट ऑफ मेकानिकल सिस्टम प्रभाग के श्री एस पाटकर जी, भर्ती अनुभाग के श्री शैलेन्द्र कुमार जी, प्रिंटिंग तथा पब्लिकेशन प्रभाग के श्री विनीत कुमार सैनी जी, माइक्रकोसिस्टम टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी प्रभाग के श्री मान सिंह आजाद जी, प्रशासन के सामान्य शाखा के अनुभाग अधिकारी श्री प्रदयुम्न कुमार दास जी जैसे कई अन्य क्रिकेट के प्रति समर्पित युवा शक्ति का प्रादुर्भाव सीएमईआरआई दुर्गापूर में हो चुका है तथा इनको संगठित करने तथा इनमें समर्पित इच्छा शक्ति जगाने के लिए श्री सुप्रकाश हलधर जी तथा इन्हे फिट रखने के लिए अपना गुरुमंत्र देने के लिए श्री देबाशीष दत्ता जी जैसे सक्रिय कर्मठयोगी कार्मिक के परिणामस्वरूप ही आज यह दिन हमें नसीब हुआ है जिस पर मुझे आज फक्र महसूस हो रहा है।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यदि इसी तरह हमारी टीम आगे अपना योगदान करती रही तो निश्चय ही एसएसबीएमटी का फाइनय टूर्नामेंट ट्राफी हमारे ही हाथों में होगा।
एक बार फिर से पूरे सीएमईआरआई क्रिकेट टीम तथा इससे जुडे हुए सभी सदस्यों को मेरे तरफ से बधाई।