सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंसानियत का दुश्मन

प्रत्येक दिन की तरह आज भी मैं दूध, सब्जी और राशन लाने के लिए गोलमुरी बाजार के लिए निकला। लगभग 7 बज गए थे। गोलमुरी चौक से पहले गाड़ी रोकी। सावधानीवश मास्क लगाया, पाकेट में हैंड sanitizer रखा और दूध लाने के लिए निकला। दूध लेकर कार में रख हैंड sanitize किया फिर गली का रास्ता होते हुए पैदल ही गोलमुरी के गाड़ी बनाने वाले लाइन स्थित भुंजा दुकान जा पहुंचा।   वहाँ पहले से एक सज्जन समान ले रहे थे, मैंने थोड़ी दूर खड़ा रहकर इंतजार किया और उनके जाने के बाद मैं दुकानदार के सामने पहुंचा। मैंने समान की सूची दुकानदार को बता ही रहा था कि तभी अचानक एक नौजवान आया और दुकान की सीढ़ियो पर चढ़कर अपने हाथों से भुंजा ले लेकर खाने लगा। न तो उसने मास्क पहना था, न ही उसने सोशल दूरी का ख्याल रखा था और तो और अपने हाथों से बिकने के लिए रखे समान को ले लेकर खा भी रहा था।  जब मैंने उससे मास्क पहनने की बात की तो उल्टा वह मुझे यह कहने लगा " मास्क पहनने से क्या होगा, भगवान बचा लेगा क्या? " फिर मैंने दुकानदार को डांटते हुए कहा की वह मास्क के बिना किसी को समान कैसे दे रहा है और बेचने के समान को खा रहे उस ग्राहक को

बाघा बार्डर

बाघा बार्डर -------------------------- चलो अब नफरतों के घाव सीने बन्द करते हैं चलो अब दुश्मनी के बीज बोने बन्द करते हैं अपने यहां आज राहत फतेह अली साहब को बाइज्जत सुनते हैं तुम्हें भी आज सोनू निगम के ' संदेशे आते हैं '   सुनने को कहते हैं चलो अब नफरतों के घाव सीने बन्द करते हैं चलो अब दुश्मनी के बीज बोने बन्द करते हैं । 1 । कुछ गलती जिन्ना ने भी की होगी कुछ गलती नेहरु की भी रही होगी सारी गलतियों को दफनाकर एक नई शुरूआत करते हैं साथ-साथ चलकर हम एक मुकम्मल इंसान बनते हैं चलो अब नफरतों के घाव सीने बन्द करते हैं चलो अब दुश्मनी के बीज बोने बन्द करते हैं । 2 । आओ मिलजुलकर सारी साजिशों को नाकाम करते हैं दुनियां को फिर से हम एकजुटता का संदेश देते हैं अट्टारी बार्डर को आज पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से उद्वेलित करते हैं बाघा बार्डर को भी हिन्दुस्तान जिंदाबाद की जय-जयकार से सुशोभित करते हैं चलो अब नफरतों के घाव सीने बन्द करते हैं चलो अब दुश्मनी के बीज बोने बन्द करते हैं । 3 ।