सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ना जाने क्यों

 ना जाने क्‍यों आज भी वक्‍त वहीं ठहरा हुआ लगता है जहां मेरी मोहब्‍बत का कत्‍लेआम हुआ था कभी उसके ही हाथों बेवजह सरेआम जलील हुआ था कभी ना जाने क्‍यों आज भी वक्‍त वहीं ठहरा हुआ लगता है जहां मेरी मोहब्‍बत का कत्‍लेआम हुआ था कभी   ।। 1 ।। वो दिन के उजाले में चांद के ख्‍वाब देखना वो रातों को पलकें खोलकर नगमें मोहब्‍बत के गुनगुनाते रहना ना जाने क्‍यों आज भी वक्‍त वहीं ठहरा हुआ लगता है जहां मेरी मोहब्‍बत का कत्‍लेआम हुआ था कभी ।। 2 ।। वो तेरे दीदार की चाहत में पलकों से अश्‍क बहाते फिरना वो बेबसी की आग में जलकर भी मुस्‍कुराते रहना ना जाने क्‍यों आज भी वक्‍त वहीं ठहरा हुआ लगता है जहां मेरी मोहब्‍बत का कत्‍लेआम हुआ था कभी ।। 3 ।। मेरी बेइंतहा मोहब्‍बत को हासिल आखिर क्‍या हुआ था तभी ना जाने क्‍यों आज भी वक्‍त वहीं ठहरा हुआ लगता है जहां मेरी मोहब्‍बत का कत्‍लेआम हुआ था कभी ।। 4 ।। .....................................................................................................

Match Report : SSBMT Zonal 2013 @CFTRI, Mysore

यह मेरा व्‍यक्तिगत तीसरा जोनल टूर्नामेंट था। हमारी क्रिकेट टीम एक नए कप्‍तान के साथ दिनांक 19, नवम्‍बर से 21 नवम्‍बर, 2013 तक मैसूर में आयोजित होने वाले एसएसबीएमटी जोनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 15 नवम्‍बर, 2013 को जमशेदपुर से रवाना हो चुकी थी। इस टूर्नामेंट में मैं पहलीबार एक विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में टीम से जुडा था। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 10 अन्‍य प्रयोगशालाओं से नामित खिलाडीगण भाग लेने आ रहे थे जिनके बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। दो अलग अलग ग्रुप में विभाजित किए जाने के बाद दोनों ग्रुपों से 1 - 1 टीम फाइनल राउण्‍ड के लिए क्‍वालिफार्इ करने वाली थी। फाइनल राउण्‍ड का मुकाबला जनवरी, 2014 को हैदराबाद में होना तय था। पिछले टूर्नामेंट के कसक को भूलाते हुए, नई उम्‍मीद-नया जोश लिए हमारी क्रिकेट टीम रविवार 17 नवम्‍बर, 2013 की सुबह मैसूर पहुंच चुकी थी। उस वक्‍त वहां का वातावरण कुछ ठीक नहीं था। अचानक आई बारिश ने हर किसी को हैरान-परेशान कर रखा था। मैसूर प्‍लेटफार्म पर बारिश से भींगते हुए हमारी टीम नीचे इस आशा के साथ उतर रही थी कि आने वाले 1-2 दिनों में ह

2ND CENTURY

बीता शनिवार 2 नवम्‍बर , 2013 मेरे जीवन का एक और ऐतिहासिक दिन रहा। 20 ओवर के क्रिकेट मैच में मैंने एनएमएल क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 56 बॉल में नाबाद 110 रन बनाए जबकि हमारी टीम का कुल स्‍कोर 204 रहा। अपने इस 120 रनों की नाबाद पारी में मैंने 6 चौके तथा 9 छक्‍के लगाए। यह मेरे क्रिकेट कैरियर का दूसरा शतक था जिसे मैंने अपने पहले शतक 7 जनवरी , 2012 ( http://www.parmarthsuman.blogspot.in/2012/01/maiden-century-102-in-56-balls-10-x-4-6.html ) की ही तरह इस बार भी अपने पूज्‍यनीय पिताजी श्री श्‍याम किशोर सिंह के नाम समर्पित किया है। सोनारी , जमशेदपुर के क्रिकेट कोच श्री प्रवेश कुमार जी की क्रिकेट टीम से यह हमारा तीसरा मैच था जिसे हमने 92 रनों के विशाल अंतर से जीता । इस जीत के साथ हम कुल 5 मैंचों की सीरीज में 2-1 से बढत बनाने में सफल हो गए हैं। हालांकि 20 अक्‍टूबर , 2013 को हुए पहले मैच में हमारी एनएमएल की क्रिकेट टीम महज 2 रनों के अंतर से मैच हार गयी थी मगर इसके बाद हमारी टीम ने जबरदस्‍त वापसी करते हुए दिनांक 27 अक्‍टूबर को हुए दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हु

Hindi self composition poem Consolation Prize 2013

ERP Outstanding Award 2013

Hindi Week Prize 2013

Free medical check-up camp @CSIR-NML

Blood Donation Camp at CSIR-NML on 16th May, 2013 : Press clippings

Blood Donation Camp on 16th May, 2013 [Thursday]

If you interested to donate your BLOOD , please follow the link and make online registration : https://docs.google.com/forms/d/1NNDu9Bv9ElFUK1po6rQmxhvnKZt3QZ4IBJevZL2Mj80/viewform?pli=1

Blood Donation Camp : Motivation shield

Received motivation shield on 1st April, 2013 by VBDA, Jamshedpur for organising Blood donation camp @CSIR-NML