आखिर, अंतत: हमने वह पल प्राप्त कर ही लिया, हमने उस सपने को सच करके दिखा ही दिया जो किसी के आंखों में पिछले 12 वर्षों से कैद होकर रह गया था। हालांकि इस टूर्नामेंट में मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा जैसा कि मैंने खुद से सोच रखा था बावजूद इसके हम एक टीम की तरह खेले और चैम्पियन का दर्जा प्राप्त करने में सफल रहे। हम आखिरकार एसएसबीएमटी के जोनल टूर्नामेंट को जीतकर फाइनल में खेलना का दर्जा प्राप्त कर ही लिया।
जोनल टूर्नामेंट के फाइलन में सीएसआईओ, चण्डीगढ की टीम को हराने के बाद एमएनएल की टीम
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
<1st row from left Side>
U C Oraon (Team Manager), Rajan Sharma, Anuj Kumar, Sujit Kumar, Vijay Anand Mukhi, Tulsi Mukhi, Bhupeshwar Mahato (WC), ......., Sanjay Hembram, Santosh Mukhi, Rabindra Nath Behera
<2nd row from left side>
Parmarth Suman, Dr. M M Humane and Birendra Kumar (Captain),
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
एनएमएल की पूरी टीम को मेरे तरफ से बधाई ।