We are all INDIAN before a Hindu, Muslim, Sikh aur Isai or a Bihari, Marathi, Bengali etc. Love to all human being........
सोमवार, 18 जुलाई 2011
उम्मीद
मधुशाला
जीवन के भाग दौड में
जब अस्त हो जाए सफर
पी लेना तू सब्र का प्याला
मत जाना प्यारे मधुशाला
मधुशाला है धैर्य विहीन संसार
जो पौरुष का नाश कर देता है
पुरुषार्थ जिससे विनाश हो जाता है
परमार्थ जिसका परित्याग कर देता है
मंजिल की राहों में जब
हर सफर थम जाए दो राहे पर आकर
पी लेना तू सब्र का प्याला
मत जाना प्यारे मधुशाला
मधुशाला के सोमरस में
डूबते ही तुम पाओगे
रिश्ते नातों की तकरार
कर्तव्य विहीन संसार
क्षणिक सुख की प्रत्याशा में
संसारिक दायित्यों को
भूलते ही तुम जाओगे
पी लेना तू सब्र का प्याला
मत जाना प्यारे मधुशाला
जब अस्त हो जाए सफर
पी लेना तू सब्र का प्याला
मत जाना प्यारे मधुशाला
मधुशाला है धैर्य विहीन संसार
जो पौरुष का नाश कर देता है
पुरुषार्थ जिससे विनाश हो जाता है
परमार्थ जिसका परित्याग कर देता है
मंजिल की राहों में जब
हर सफर थम जाए दो राहे पर आकर
पी लेना तू सब्र का प्याला
मत जाना प्यारे मधुशाला
मधुशाला के सोमरस में
डूबते ही तुम पाओगे
रिश्ते नातों की तकरार
कर्तव्य विहीन संसार
क्षणिक सुख की प्रत्याशा में
संसारिक दायित्यों को
भूलते ही तुम जाओगे
पी लेना तू सब्र का प्याला
मत जाना प्यारे मधुशाला
सदस्यता लें
संदेश (Atom)