चुप बैठे, खामोश रहें
अब हमें ये गंवारा नहीं
समस्याओं को सुलझाने में
अब नेताओं का लेना सहारा नहीं
उमड पडी है जन शक्ति
अब अण्णा के मार्गदर्शन में
चुप बैठे, खामोश रहें
अब हमें ये गंवारा नहीं
जन लोकपाल विधेयक लाकर
अब भ्रष्टाचार को आगे बढाना नहीं
एकजुट हो गयी है जन शक्ति
अब अण्णा के मार्गदर्शन में
चुप बैठे, खामोश रहें
अब हमें ये गंवारा नहीं
गोरे अंग्रेजों से लडकर हमने
एक आजादी पायी है
काले अंग्रेजों से लडकर हमें
अब फिर से आजादी पानी है
संगठित हो गए हैं हिन्दुस्तानी
अब अण्णा के मार्गदर्शन में
जय हिन्द, जय भारत
We are all INDIAN before a Hindu, Muslim, Sikh aur Isai or a Bihari, Marathi, Bengali etc. Love to all human being........
सोमवार, 11 अप्रैल 2011
अण्णा हजारे जी को मेरा शत-शत नमन
अंतत: हम जीत गए । जन शक्ति ने अपना खेल दिखा ही दिया ।
अण्णा जी एवं उनकी पूरी टीम को पूरी हिन्दुस्तान की जनता की तरफ से बधाई ।
पिछले कई वर्षों से ऐसा लग रहा था जैसे कोई नहीं जो आम आदमी की बात सुने, कोई नहीं जो आम आदमी की परेशानी को समझ सके। सारा हिन्दुस्तान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा था मगर उपर बैठे लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही थी। लोग खुद को बेबस-लाचार महसूस कर रहे थे। ऐसी परिस्थिति में अण्णा जी के आंदोलन ने वो कमाल कर दिया जैसे लगा सचमुच हम आजादी की दूसरी लडाई लड रहे हों ।
अदभुत वाकई अदभुत-अभूतपूर्व रहा। आम जनता की जीत हुई । अण्णा जी एवं उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई। हमें आशा है न सिर्फ भ्रष्टाचार अपितु समाज में फैले सभी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए उनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)