We are all INDIAN before a Hindu, Muslim, Sikh aur Isai or a Bihari, Marathi, Bengali etc. Love to all human being........
रविवार, 13 अप्रैल 2014
तुम
सूख चुके झरने मेरी निगाहों से
अब तो बरबस बहने लगे हैं
दिल मे दफन जज़्बात सारे
फिर से मचलने लगे हैं
तुम ही मगर दूर जा बैठी कहीं
मेरी मोहब्बत से होकर अनजान
जिनकी यादों की तपिश में
हरपल हम जलते रहे हैं
जीवन का सूनापन
अरमानों से भरने लगा हैं
बेताब निगाहों में अब तो
ख्वाब भी सजने लगा है
तुम ही मगर दूर जा बैठी कहीं
मेरी हालातों से बनकर नादान
जिनकी निगाहों के दर्पण में
हम जिन्दगी का अख्श देखते हैं
मेरी हसरतों का कभी
किसी को फिक्र नहीं रहा
मेरी सच्ची मोहब्बत का
कहीं भी जिक्र नहीं रहा
हम तलाशते रहे हर लम्हा
तुमको जीवन के सफर में
तुम ही मगर दूर जा बैठी कहीं
मेरी पागलपन से होकर परेशान
जिनको हमसफर मानकर
तन्हा ही हम चलते रहे हैं
अनाथ
माँ है अपनी
बाप भी है अपना
फिर भी अनाथ हूँ
अपनों के बीच रहकर भी
मैं खुद से ही निराश हूँ
माँ है अपनी
बाप भी है अपना
फिर भी अनाथ हूँ
बीवी है अपनी
बच्चा भी है अपना
फिर भी अनाथ हूँ
दिन के उजालों में भी
मैं अमावस की रात हूँ
माँ है अपनी
बाप भी है अपना
फिर भी अनाथ हूँ
तेरी यादें हैं अपनी
मेरा प्यार है अपना
फिर भी अनाथ हूँ
कल और आज के बीच
जैसे बीता हुआ कोई बात हूँ
माँ है अपनी
बाप भी है अपना
फिर भी अनाथ हूँ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)