सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जीवन मृत्यु : एक कटु सत्य

दिनांक 24 नवम्‍बर की रात 11 बजे के करीब मैं जमशेदपुर वापस आया हॅूं। बीता एक सप्‍ताह मेरे जीवन का न भूलने वाला समय रहा।  इस दौरान वह सब कुछ हुआ जिसकी कल्‍पना मैंने कभी नहीं की थी।

दिनांक 18 नवम्‍बर के दोपहर 3 बजे के करीब मुझे मेरे ससुराल वालों की तरफ से यह जानकारी दी गयी कि मेरा बडा साला दीपक जो कि वर्तमान में पुणा के किसी मल्‍टीनेशनल कम्‍पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था, वह गोवा में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है तथा आईसीयू में एडमिट है। मैं तुरंत ही बिष्‍टुपूर स्थित अपने ससुराल पहुंचा तो मुझे विस्‍तार से जानकारी दी गयी कि दीपक तथा उसके कई अन्‍य पुराने साथी संगी अलग-अलग जगहों से मिलने जुलने के लिए गोवा गए थे जहां समंदर में नहाने के दौरान हादसा हुआ और वह आईसीयू में गंभीर अवस्‍था में एडमिट हैा 

यह जानकारी गोवा से उसके दोस्‍तों ने ही फोन द्वारा मेरे ससुराल में दी गयी थी। अचानक हुए इस अप्रिय वारदात ने मेरे ससुराल के लोगों को मानसिक आघात पहुंचा दिया था। आनन फानन में कोलकाता से मुंबई होते हुए गोवा के हवाई मार्ग का टिकट कटाया गया तथा रात के 1 बजे मैं अपने ससुर जी तथा छोटा साला के साथ सडक मार्ग से कोलकाता के लिए निकला तथा सुबह 7.30 बजे के करीब कोलकाता एयर पोर्ट हमलोग पहुंचे। वहां से हवाई मार्ग द्वारा हमलोग गोवा के लिए निकले। दोपहर के करीब 2 बजे हमलोग गोवा एयरपोर्ट के बाहर थे। वहां पहले से दीपक के कुछ दोस्‍त मौजूद थे। हमें देखते ही उनलोगों ने एक गाडी हायर की तथा हमलोगों से कहा कि चलिए पहले होटल चलते हैं आपलोग फ्रेश हो जाईए। इस बात पर मैं दीपक के एक दोस्‍त रत्‍नेश को साइड ले गया तथा उससे कहा कि क्‍या बात करते हो हमारे फ्रेश होने की चिंता मत करो पहले दीपक जिस अस्‍पताल में एडमिट है वहां ले चलो। मेरे इस बात पर रत्‍नेश मुझसे चिपककर रोने लगा और उसकी बंद जुबान ने लगभग सबकुछ बयां कर दिया कि दीपक अब इस दुनिया में नहीं रहा। अचानक मेरी निगाहों के सामने अंधकार सा छा गया। मेरी सांसे कुंद हो गई। मुझे समझ में नहीं आ रहा था मैं क्‍या करूँ। मेरे साथ मेरे ससुर जी और छोटा साला था। मैं चाहकर भी फूट फूटकर रो नहीं पाया। मैं खामोशी की चादर ओढकर गाडी में बैठ गया। लगभग 45 मिनट के बाद हमलोग गोवा के किसी होटल के अंदर थे। इस दौरान मुझे विस्‍तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि दीपक 18 नवम्‍बर की सुबह की गोवा पहुंचा था और फिर सुबह नाश्‍ता करने के बाद सभी दोस्‍त बाघा बीच पर समंदर के पानी के साथ खेलने पहुंच गए। 10.30 बजे का लगभग समय रहा होगा। कुछ ही मिनटों के बाद पानी की लहर आयी और अपने साथ वापस जाते वक्‍त दीपक और उसके पांच अन्‍य दूसरे दोस्‍तों को भी घसीट ले गई। किनारे पर खडे कोस्‍ट गार्ड के जवान मोटर वोट लेकर मदद को गए भी और कुछ ही मिनटों की मेहनत के बाद सारे के सारे लोगों को वापस किनारे पर ले आए मगर इसी दौरान दीपक को बचाया नहीं जा सका। दीपके के मुंह तथा नाक में समंदर का रेत भर गया था काफी कोशिश करने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। आनन फानन में उसे स्‍थानीय समीप के नर्सिंग होम में भी ले जाया गया मगर वह तो पहले ही ..........................

दीपक जो कि लगभग दो वर्ष पहले ही नागपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी डिग्री कमप्‍लीट कर पुणा के एक मल्‍टीनेशनल कम्‍पनी में बतौर साफ्टवेयर इंजीनि‍यर के पद पर तैनात हुआ था। महज 23 वर्ष का युवा अपने कांधे पर अपने परिवार के कई सपनों को हकीकत में अमली जामा पहलाने की कोशिश करने में जुटा ही था कि यह घटना घटित हो गयी।

दीपक से मैं व्‍यक्तिगत रूप से काफी नजदीक रहा था। अक्‍सर ही वह मुझे और मैं उसे फोन करता तथा हमारी अक्‍सर नेट चार्टिंग से बातें भी हुआ करती थी। न जाने ईश्‍वर ने उसे क्‍यों काल के गाल में समा दिया। मैं जीवन पर्यन्‍त उसे भूला नहीं पाउंगा।

सचमुच हमारे हाथों में तो कुछ भी नहीं हमलोग तो महज कठ पुतली भर हैं हमें नचाने वाला तो कोई और उपर बैठा है जिसके हाथों में हमारी बागडोर थमी हुई है।

सागर की लहरें
-----------------
सागर की लहरों ने
छीन लिया जीवन
साथी-संगी छूट गए
सपने कई टूट गए
सागर की लहरों ने
छीन लिया जीवन ।।1।।

सागर के किनारों पर
बिखरे पडे मोतियों के बीच
एक कोख सूनी रह गई
एक मांग खाली ही रह गई
सागर की लहरों ने
छीन लिया जीवन ।।2।।

सागर की लौटती धाराओं में
जीवन भर का अब इंतजार
मां की सूनी आंखों को
बहन की सूनी कलाइयों को
सागर की लहरों ने
छीन लिया जीवन ।।3।।

रेत के महल की तरह
सब कुछ धाराशाही हो गया
पापा के वो ख्‍वाब सारे
आंखों में ही संजोए रह गए
सागर की लहरों ने
छीन लिया जीवन ।।4।।

---------------------------------------------------------
ईश्‍वर दीपक की आत्‍मा को शांति प्रदान करे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shadab Shafi, Doctor, Tata Main Hospital, Jamshedpur

Shadab Shafi, Doctor, Tata Main Hospital, Jamshedpur की करतूत   पिछले दिनों 31 मई, 2014 को संध्या 6 बजे के करीब मैं टीएमएच में भर्ती हुआ था। मुझे उस वक्त ठंड लगकर बुखार की शिकायत थी। मैं टीएमएच के 3ए वार्ड के बेड नं. 15 में एडमिट हुआ था। मेरा बेड दो बेडों के बीच में था, मेरे बेड के बाएं साइड बेड नं. 14 पर एक लगभग 65 वर्ष का बूढा मरीज एडमिट था जिसे शायद अस्थमा की शिकायत थी।   दिनांक 1 जून, 2014 दिन रविवार की बात है उस समय संध्या के लगभग 7 बज रहे होंगे। बेड सं. 14 के बूढे मरीज की तबीयत अचानक ही खराब हो गयी, वह बहुत ही जोर जोर से खांस रहा था तथा उसकी सांस तेजी से फूल रही थी। मेरे ख्याल से उसे अस्थमा का अटैक आया था। उस वक्त मुझसे मिलने मेरे एनएमएल में मेरे साथ काम करने वाले श्री केजी साइमन भी आए हुए थे। मैं उनसे बात कर रहा था तथा बीच बीच में उस बूढे मरीज की तेज कराहती आवाज बरबस हम दोनों का ध्यान उस ओर खींच रही थी तभी श्री साइमन ने मुझसे बिना चीनी की चाय लाने की बात कही और वार्ड से बाहर की ओर निकल गऐ।   बगल के बेड संख्या् 14 पर अफरा तफरी का महौल बना हुआ था। उस वक्त उस मरीज

इश्वर, आत्मा और कुछ अनसुलझे रहस्य !

आत्मा, ना जन्म लेती है, ना ही मरती है, और ना ही उसे जलाकर नष्ट किया जा सकता है। ये वो सारी बातें हैं, जो हम गीता स्मरण के कारण जानते और मानतें हैं। हम हिन्दुस्तानी हैं, हम लिखी बातोंपर जल्द ही यकीं कर लेतें हैं और फ़िर हमारे वंशज उसी को मानते चले जातें हैं। हम हिन्दुस्तानी हैं, विश्वास करना हमारे रगों में है, किसी ने कुछ लिख दिया, किसी ने कुछ कह दिया बस हमने उसपर बिना कोई सवाल किए विश्वास कर लिया। हम रामायण से लेकर महाभारत तक तो सिर्फ़ मानकर विश्वास करते ही तो आ रहें हैं। हम शिव से लेकर रावण तक सिर्फ़ विश्वास के बल पर ही तो टिके हुए हैं। हमें हमारे माता-पिता ने बतलाया कि ब्रम्हा, बिष्णु, शिव, राम, हनुमान, गणेश, विश्वकर्मा, काली, दुर्गा आदि हमारे भाग्य विधाता हैं और हमने हिन्दुस्तानी का धर्म निभाते हुए ये मान लिए कि वे इश्वर हैं, हमारे भाग्य विधाता हैं। जब कोई विपत्ति कि बेला आई हमने उनका ध्यान करना आरम्भ कर दिया। बिना कोई सवाल किए हमने उनको इश्वर मानना आरम्भ कर दिया और फिर येही परम्परा बन स्थापित हो गई। ये ही दुहराव फिर हम भी अपने-अपने संतानों के साथ करेंगे, जो हमारे साथ किया गया। हमारे

जमशेदपुर में ट्रैफिक की समस्या

जमशेदपुर आज ट्रैफिक समस्याओं से बुरी तरस से ग्रसित है। मगर ना जाने क्यूंकिसी को इसकी परवाह नहीं है। चाहे बिस्टुपुर हो या स्टेशन एरिया या फिर साक्ची हो अथवा शहर के दुसरे इलाके हों सभी ट्रैफिक समस्यायों से बुरी तरह से ग्रसित हैं। बिष्टुपुर एरिया के मेनरोड को देखकर तो ऐसा लगता है की ये कोई मुख्यसड़क नही होकर कोई पार्किंग एरिया है। पता नहीं कैसे लोग खुले तौरपर अपने दो पहिये और चार पहिये वाहन को निर्भीक होकर मुख्य सड़क पर पार्क कर रोजमर्रा के कार्य करने में लीनहो जातें हैं। कोई देखने वाला नहीं की वाहन मुख्य सड़क पर पार्क कर दी गयी है। और तो और मुख्य सड़क पर पार्क कराकर पार्किंग टैक्स की वसूली भी की जाती है। आज की तिथि में बिष्टुपुर एरिया के मुख्य सड़क का आधा भाग तो वाहनों के ही पार्किंग से भरा परा रहता है। समूचा बिस्टुपुर एरिया देखने से ही किसी पार्किंग स्थल सा प्रतीत होता है। कोई देखने वाला नहीं, कोई एक्शन लेने वाला नही। कुछ इसी तरह के हालात साक्ची एरिया के भी हैं। जहाँ तहां खोमचे वाले, ठेले वाले, टेम्पू वाले अपने अपने मनमुताबिकजगह पर तैनात हैं। किसी को किसी की परवाह ही नहीं है। किसी को किसी का