बुधवार, 4 दिसंबर 2019

MRP and our responsibility

विगत 30 नबम्बर, 2019 को परिवार के साथ निक्को पार्क गया था। जैसा की प्रायः ही होता है की छुट्टी के दिनों परिवार के साथ कहीं ना कहीं घूमने निकल जाता हूँ, इसमें ये एक तरह का रूटीन भ्रमण का कार्यक्रम जैसा ही था। अपने परिवार के साथ साल भर में करीब 2 से 3 बार निक्को पार्क की सैर कर आता हूँ। 

जमशेदपुर शहर के बिस्टुपुर स्थित निक्को जुबली पार्क अपने आप में एक बेहद ही अच्छा और अनूठा पार्क है, जिसमें बच्चों के साथ साथ बड़ों से संबन्धित कई प्रकार के झूले के साथ, नौकायन की भी सुविधा उपलब्ध है और अभी हाल ही में इस पार्क में वॉटर पार्क की भी सुविधा प्रदान की गई है। जमशेदपुर जैसे शहर में इस तरह का यह एकलौता पार्क है। 

हर बार की तरह एक-एक झूले को झूलता आगे बढ़ता गया। फिर बच्चे की जिद और दुकान से lays की चिप्स। हर बार की तरह दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे के डिमांड की और मैंने भी हर बार की तरह MRP से ज्यादा डिमांड किए गए पैसे उस दुकानदार को खामोशी से दे दिये और आगे बढ़ गया। मगर कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद मुझे MRP से अधिक राशि उस दुकानदार को बिना किसी जिरह के दिये जाने पर अफसोस होने लगा और मैंने अन्तर्मन से ये फैसला किया कि हर बार की तरह इस बार मैं निक्को जुबिली पार्क से खामोशी से बाहर नहीं निकलूँगा। 

परिवार के साथ सारे झूले का आनंद उठाने के बाद अंतिम में सबके साथ नौकायन भी किया और जब पार्क के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो मैंने वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मी से शिकायत रजिस्टर की मांग की। सुरक्षाकर्मी ने जब इसका कारण पूछा तो मैंने पार्क के अंदर लगाए गए दुकान के दुकानदार द्वारा MRP से अधिक राशि लेने की जानकारी दी। इसके बाद सुरक्षा कर्मी मुझे निक्को जुबिली पार्क के ऑफिस के अंदर किसी वरीय अधिकारी के पास ले गया और स्थिति की जानकारी दी। वरीय अधिकारी ने तुरंत मुझे आदर के साथ कुर्सी पर बैठने का निवेदन किया और उस सुरक्षाकर्मी से उस दुकानदार को बुलाने को कहा। थोड़ी ही देर में वो दुकानदार उस कमरे में मौजूद था। इसके बाद उस वरीय अधिकारी द्वारा उस दुकानदार को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी गयी कि यदि MRP से अधिक राशि में समान बेचने संबंधी शिकायत भविष्य में दुबारा मिली तो उसके दुकान को निक्को जुबिली पार्क से हटा दिया जाएगा।  दुकानदार द्वारा तुरंत उस वरीय अधिकारी के साथ साथ ना सिर्फ मुझे माफी मांगी गयी अपितु मुझसे MRP से अधिक लिए गए राशि को मुझे वापस देने का प्रयास भी किया गया जिसे मैंने विनम्रतापूर्वक इंकार कर दिया। 

चेतावनी सुनकर और माफी मांगकर दुकानदार उस कमरे से बाहर जा चुका था। उस वरीय अधिकारी द्वारा मुझसे निक्को पार्क में भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही गयी। मैं और मेरा अन्तर्मन आज निश्चिंतता के बोध के साथ एक दूसरे को शाबाशी दे रहे थे। 

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अब आज के बाद से निक्को जुबिली पार्क के किसी दुकान में कोई भी समान MRP से अधिक कीमत पर नहीं बेची जाएगी। 

ऐसे कई जगह हैं जहां हम सभी लोगों की जानकारी में सामान MRP से अधिक कीमत लेकर खुलेआम बेची जाती है, जैसे कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि। मुझे लगता है हम सबों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिए और साथ साथ संबन्धित जगह इसकी शिकायत बिलकुल करनी चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: