सोमवार, 4 नवंबर 2013

2ND CENTURY


बीता शनिवार 2 नवम्‍बर, 2013 मेरे जीवन का एक और ऐतिहासिक दिन रहा। 20 ओवर के क्रिकेट मैच में मैंने एनएमएल क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए 56 बॉल में नाबाद 110 रन बनाए जबकि हमारी टीम का कुल स्‍कोर 204 रहा। अपने इस 120 रनों की नाबाद पारी में मैंने 6 चौके तथा 9 छक्‍के लगाए।

यह मेरे क्रिकेट कैरियर का दूसरा शतक था जिसे मैंने अपने पहले शतक 7 जनवरी, 2012 (http://www.parmarthsuman.blogspot.in/2012/01/maiden-century-102-in-56-balls-10-x-4-6.html) की ही तरह इस बार भी अपने पूज्‍यनीय पिताजी श्री श्‍याम किशोर सिंह के नाम समर्पित किया है।

सोनारी, जमशेदपुर के क्रिकेट कोच श्री प्रवेश कुमार जी की क्रिकेट टीम से यह हमारा तीसरा मैच था जिसे हमने 92 रनों के विशाल अंतर से जीता । इस जीत के साथ हम कुल 5 मैंचों की सीरीज में 2-1 से बढत बनाने में सफल हो गए हैं।

हालांकि 20 अक्‍टूबर, 2013 को हुए पहले मैच में हमारी एनएमएल की क्रिकेट टीम महज 2 रनों के अंतर से मैच हार गयी थी मगर इसके बाद हमारी टीम ने जबरदस्‍त वापसी करते हुए दिनांक 27 अक्‍टूबर को हुए दूसरे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: