आज का दिन मेरे जीवन के सबसे यादगार दिन के रूप में कैद हो गया. आज 31 वर्षो के बाद मेरे दिल की धड़कन के सामने मुझे घंटो बैठने का सौभाग्य हासिल हुआ जिसने कभी मुझसे "हम आपको लाइक नहीं करते हैं" कहकर मेरे ह्रदय के एहसासों को तार तार कर दिया था इसके बावजूद जिसके एहसास मेरे साथ मेरी परछाई बनकर पिछले 31 वर्षो से मेरे साथ रहगुजर कर रही थी. हालांकि उससे मेरी व्यक्तिगत मुलाक़ात वर्ष 2000 के बाद लगभग 25 वर्षो बाद हुई. (मुलाक़ात - पहली और आखिरी)
आज की मुलाक़ात में मैंने सिर्फ उसके - मेरे जीवन की कुछ यादगार कहानी को बेहद सरलता से उसके साथ शेयर किया और वो शांत होकर मेरी कहानी सुनती रही. इस दौरान कुछ ही किस्से कुछ ही कहानी आज उसे सूना पाया जबकि दिल में दफ़न अधिकांश किस्से दिल में ही दफ़न रह गए, उन किस्से कहानी को न तो उससे कह पाया और न ही उससे कह पाया कि "आज भी उसे नहीं भूल पाया हूँ, मेरी परछाई में आज भी उसके एहसास काबिज हैं". इतना ही नहीं अपने साथ 1996 से 2001 के दौरान लिखें कुछ डायरी भी साथ ले गया था. उनमें लिखी कुछ दिल की कहानी को येल्लो टैग करके ले गया था कि उसे पढ़ाऊंगा, बहुत हिम्मत करके डायरी उसके सामने निकाल तो ली मगर अफ़सोस कि उसके किसी शब्द को मैं उसे पढ़ाना तो दूर उसे खोलकर दिखाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाया.
इन सबके बावजूद उसके साथ बिताये कुछ घंटे मुझे जीवन भर की संतुष्टि प्रदान कर रहे. मेरा जीवन धन्य हो गया ऐसा महसूस कर रहा हूँ. ऐसा महसूस हो रहा जैसे कि आज कुछ घंटे में ही मैंने अपनी पूरी 1994-2025 (31 वर्ष) जिंदगी जी ली. अब कोई इच्छा नहीं रही. ह्रदय को ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मुझे जीते जी मोक्ष की प्राप्ति हो गई. अब इस जीवन से कोई अभिलाषा नहीं रही.
उसका सामना करने की हिम्मत नहीं हो रही थी. बहुत डर रहा था यह सोचकर कि:
कहीं उससे बात करते समय भावुक होकर मेरी निगाहों से पानी की धारा बरबस न निकल पड़े!
कहीं मैं जज़्बाती होकर उससे लिपट कर रोने न लग जाऊं!
इस डर के साथ मुलाकात करने जाना और फिर ह्रदय की सारी भावुकता पर विजय प्राप्त करते हुए मुलाक़ात कर लेना मेरे लिए किसी युद्ध पर विजय प्राप्त कर लेना जैसा था.
आखिर में, उसे छोड़ते समय, उसके अपार्टमेंट के सामने मैंने अपनी कार रोकी और गेट खोलकर बाहर खड़ा हो गया. पीछे की सीट से वह निकली और अपने अपार्टमेंट के अंदर दाखिल हो गई. उसके जाते ही अचानक मैंने अपनी कार के पीछे की सीट का दरवाजा खोला और अपने हाथों से कार के अंदर उस जगह की मिट्टी को स्पर्श किया जहाँ उसके पैर पड़े थे और उस मिट्टी को सजदा करते हुए अपने सर पर लगा लिया और मैंने जीते जी ऐसा महसूस किया जैसे मुझे जीवन का अंतिम दर्शन प्राप्त हो गया हो. शब्द नहीं है इन एहसासों को क्या लिखूं जो मैंने ऐसा करके सुखद एहसास किया. ईश्वर उसे हमेशा खुश रखे.
ह्रदय में उस शख्स के प्रति कृतज्ञता के पुष्प अर्पित करते हुए वापस आ रहा था जिसने मुझे मेरे दिल की धड़कन से मिलवाया था. ईश्वर उसे खुश रखे. वापस आते वक़्त उसे याद करके निगाहें बेवजह बरबस पानी बहा रहा था और ह्रदय चित्कार कर रहा था. उसका नाम लेकर चीख रहा था. उससे लिपटकर, उसे अपनी बांहों में भींचकर चीख-चीखकर रोने की इच्छा जता रहा था.
ईश्वर उसे हमेशा खुश रखे. 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें